Kanpur ।दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से नॉर्थ जोन क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में हो रहा है। इसमें मंगलवार को छत्रपति शाहूजी महाराज
विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर ने केएमसी यूनिवर्सिटी लखनऊ को दस विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया।दिल्ली विश्वविद्यालय के क्रिकेट
मैदान पर केएमसी यूनिवर्सिटी की पूरी टीम 17 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसमें रियान ने सर्वाधिक 23 रन बनाए,तो गेंदबाजी में शिवेंद्र श्रीवास्तव ने तीन,अभिनव,आयुमान व भाव्य तिवारी ने दो-दो को आउट किया। जवाब में सीएसजेएमयू ने 10.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 95 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अमन यादव ने 53 रन की अर्द्धशतकीय पारी व उत्कर्ष यादव ने 37
रन बनाए।