Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में शुक्रवार को पांच मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कानपुर क्रिकेट क्लब ने सोनेट क्रिकेट क्लब को पाच विकेट से मात दी। दूसरे मैच में नेशनल यूथ क्रिकेट क्लब ने सुपीरियर स्पिरिटस को चार विकेट से हराया। तीसरे मैच में राइडर क्लब ने कैट लॉयंस को 41 रन से पराजित किया। चौथे मैच में काउंटी क्लब ने रोलैंड को 27 रन से हराया। पांचवे मैच में किंग्स ने फ्रेंड्स को तीन विकेट से हराया।
एवंरेस्ट क्रिकेट मैदान पर सोनेट क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन बनाए। इसमें सार्थक ने 43 व अव्यक्त पांडे ने 38 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अर्पित सिह, रोहित, अभयराज यादव व अंश पटेल ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में कानपुर क्रिकेट क्लब ने 24 ओवर में पांच विकेट पर 109 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अंश पटेल ने 50 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में सार्थक ने दो, अभिव्यक्त, अंश राय व आकाश ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अंश पटेल को चुना गया। किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय कॉलेज मैदान पर दूसरे मैच में सुपीरियर स्पिरिटस ने 32 ओवर में सात विकेट पर 157 रन ही बनाए।
इसमें अजय ठाकुर ने 47 रन बनाए, तो अनिमेश ने तीन, रोहित ने दो को आउट किया। जवाब में नेशनल यूथ क्रिकेट क्लब ने 31 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीता। जीत में वीरेंद्र, तुषार ने 29-29 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में माधव व अमित गुप्ता ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अनिमेश को चुना गया। कानपुर सावध मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में राइडर क्लब ने 35 ओवर में सात विकेट पर 237 रन बनाए। इसमे सिद्धार्थ सिंह ने 71 रन और सौरभ सिंह ने 55 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजों में मानिक, निशात ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में कैट लॉयंस की टीम 35 ओवर में नौ विकेट पर 196 रन ही बना सकी। इसमें अवनीश ने 57 रन बनाए, तो मेडबाजी में देवाश ने तीन बृजेश ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच देवाश तिवारी को चुना गया।राम लखन भट्ट मैदान पर चौथे मैच में काउंटी क्लब ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 178 रन बनाए। इसमें विश्वास ने 67 रन बनाए, तो गेंदबाजों में शिवम्, हर्षित व शिवा ने दो-दो को आउट किया। जवाब में रोलैंड क्लब ने 29 ओवर में 151 रन ही बनाए। इसमें यश पाल ने 53 रन बनाए, तो गेंदबाजी में राकेश, वेदप्रकाश ने तीन-तीन को आउट किया। प्लेपर ऑफ द मैच विश्वास को दिया गया। पीएसी मैदान पर पाचवें मैच में फ्रेंड्स ने 28.4 ओवर में 110 रन बनाए।
इसमें सर्वाधिक 22 रन मो हुसैन ने बनाए, तो गेटबाजी में रेहान में तीन को आउट किया। जवाब में किग्स ने 25.1 ओवर में सात विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीता। जीत में सवाधिक 36 रन रेहान ने बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच रेहान को चुना। गया