प्लेयर ऑफ द मैच अनमोल पांडेय और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सतनाम सिंह बने
Kanpur ।महाराजा तेज सिंह मेमोरियल ऑल यूपी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को केसीए कानपुर और डीसीए आगरा के बीच खेला गया। इसमें केसीए कानपुर की टीम ने डीसीए आगरा को छह विकेट से पराजित किया।
मैनपुरी स्थित सीआई कॉलेज मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में डीसीए आगरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, केसीए कानपुर के गेंदबाजों ने डीसीए आगरा का यह फैसला गलत साबित करते हुए पूरी टीम को 19.2 ओवर में मात्र 86 रन पर ऑलआउट कर दिया। ध्रुव ने सर्वाधिक 36 रन बनाए तो गेंदबाजी में केसीए कानपुर से अनमोल पाडेय, सतनाम सिंह, शशांक अवस्थी ने दो-दो को आउट किया। जवाब में केसीए कानपुर की टीम ने 14.4 ओवर में चार विकेट पर 88 रन बनाकर मैरा जौन जीत में सुमित सिंह ने 28, अमन यादव ने 20 रन व सुधांशु चौरसिया नाबाद 11 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनिल ने तीन व गोपाल ने एक को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच अनमोल पांडेय और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सतनाम सिंह को चुना गया। यह जानकारी कोच प्रेम कुमार ने दी। केसीए कानपुर टीम को जीत पर केसीए के चेयरमैन डॉ संजय कपूर ने टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।