Saturday, January 18, 2025
HomeकानपुरKanpur : जे.के. मंदिर में रुद्र यज्ञ और मंदिर की पहली वेबसाइट...

Kanpur : जे.के. मंदिर में रुद्र यज्ञ और मंदिर की पहली वेबसाइट लॉन्च के साथ आध्यात्मिक नव वर्ष का शुभारंभ

Kanpur ।नव वर्ष के पावन अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर (जे.के. मंदिर) में नगर एवं नगरवासियों के कल्याण, समग्र समृद्धि एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए लिए भव्य रुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंदिर के ग्यारह आचार्यों द्वारा वैदिक विधि से संपन्न हुआ। यज्ञ की शुभारम्भ दोपहर 12 बजे शिव पूजन और अभिषेक से हुआ।

#kanpur

भगवान शिव के पूजन / अभिषेक के उपरांत पंचाग पूजन, वास्तु पूजन , योगनी पूजन , क्षेत्रपाल पूजन , सर्वतोभद्र पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया। समस्त आचार्यों द्वारा इसके बाद कुण्डपूजन, नवग्रह देवता स्थापना व पूजन की क्रिया संपन्न की गयी I यज्ञ में दिव्य मन्त्रों के साथ 5100 आहुतियां भगवान रुद्र को अर्पित की गयी I समस्त देवताओं का आव्हान यज्ञ की प्रक्रिया का मुख्य चरण था I। गौ पूजन यज्ञ का विशेष आकर्षण था जिसमें मंदिर की गौशाला के समस्त गोवंशों का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। तदुपरांत दिकपाल पूजन एवं क्षेत्रपाल बलि पूजन किया गया। यज्ञ की समाप्ति वैदिक मंत्रों के साथ पूर्णाहुति अर्पण के द्वारा संपन्न की गयी। यज्ञ के बाद उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

#kanpur

भव्य यज्ञशाला में संपन्न इस आयोजन में पंडित आचार्यों, साधु-संतों, जनप्रतिनिधियों और हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विधायक अमिताभ बाजपेयी, एम एल सी सलिल बिश्नोई, अपर श्रम आयुक्त श्रीमती सौम्या पांडेय ने भी यज्ञ में आहुति देकर इस पुण्य कार्य में सहभागिता की l यज्ञ में 5100 आहुतियां भगवान रुद्र को अर्पित की गईं और समस्त विश्व के कल्याण, सुख, और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। मंदिर प्रबंधन ने अवगत कराया कि समाज एवं भक्तों के कल्याण हेतु अब इस प्रकार के यज्ञों एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से करवाया जायेगा और मंदिर प्रबंधन कीआज्ञा से कोई भी भक्त स्वयं एवं समाज के कल्याण एवं समृद्धि हेतु यज्ञ करवा सकता है।

#kanpur

इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर (जे.के. मंदिर) की पहली आधिकारिक वेबसाइट www.jktemple.com का लोकार्पण सिंघानिया परिवार की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती सुशीला जी सिंघानिया के कर कमलों द्वारा किया गया। यह वेबसाइट श्रद्धालुओं को मंदिर की जानकारी, धार्मिक आयोजनों और सेवाओं से जोड़ने का एक डिजिटल माध्यम होगी। भक्तगण अब ऑनलाइन दर्शन, दान और पूजा की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

सायं 6 बजे आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ” भावार्पण” का आयोजन किया गया जिसमें रिदम ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भक्ति संगीत,नृत्य और अभिनय की मनमोहक प्रस्तुतियों ने शृद्धालुओं को आनंदित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...