Kanpur: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को बांग्लादेश हिन्दू रक्षा समिति के आह्वान पर जी एन के कालेज परिसर में विशाल धरना दिया गया।
धरने में शहर का हिन्दू समाज उमड़ कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। धरने का नेतृत्व महंत जितेंद्र दास,कृष्ण दास,अरुण चैतन्य पुरी,महंत अरुण भारती,वीरेंद्र जीत सिंह,भवानी भीख,श्याम बाबू गुप्ता ने किया। सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश का भारत में विलय कराए जाने की मांग की गई।
धरने में महापौर प्रमिला पांडे, दीपू पांडे, हरीश मतरेजा, सुरेन्द्र मैथानी, विनोद शुक्ल, दिनेश राय, राधेश्याम पांडे, विजय गौतम, राघवेंद्र मिश्र, नीरज बाजपेई, प्रमोद विश्वकर्मा उपस्थित रहे। धरने के पश्चात हिंदू समाज ने पैदल मार्च कर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा।