Kanpur। खेल निदेशालय की ओर से जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 जनवरी तक झांसी में होगा। इसमें कानपुर मंडल की टीम भी हिस्सा लेगी, इस टीम का जिला और मंडल स्तर पर ट्रायल के बाद मंगलवार को चयन किया गया।
यह जानकारी कानपुर। हैंडबाॅल एसोसिएशन की सचिव साधना मिश्रा ने दी।चयनित बालिका टीम—दीक्षा साहू, दीशिका साहू,अनन्या कमल, अनामिका कुमारी,आस्था तिवारी, अदिति सिंह, निष्ठा तिवारी, सृष्टि पांडेय, शिल्पी, प्रभा द्विवेदी, बूशरा यशी पांडे शामिल हैं।