Kanpur: डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से नागेंद्र स्वरूप स्मारक कानपुर प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में शिवपुर एकेडमी ने वालिया हेल्थकेयर को तीन विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में पटौदी इलेवन ने एसएस स्पोर्ट्स को दस विकेट से हराया।
डीएवी मैदान पर वालिया हेल्थकेयर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाए। इसमें अभय यादव ने 52 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में दीनदयाल, एस वर्मा ने दो-दो, एन पाण्डेय ने एक को आउट किया। जवाब में शिवपुर एकेडमी ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। इसमें शाश्वत ने 52 रन, आकाश यादव ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में देवेंद्र सिंह, विक्का ने दो-दो, अनूप दीक्षित, जॉन्टी ठाकुर ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच दीनदयाल को चुना गया। थानाध्यक्ष मतिन ने दीनदयाल को पुरस्कृत किया।
दूसरे मैच में एसएस स्पोर्ट्स की पूरी टीम 15.1 ओवर में मात्र 62 रन पर ढेर हो गई। नवनीत ने सर्वाधिक 21 रन बनाए।गेंदबाजी में शाहरुख ने सात विकेट चटकाए। जवाब में पटौदी इलेवन ने 11.2 ओवर में 63 रन बनाकर मैच जीता। इसमें भावी 28 रन बनाए। प्लेयर ऑफ शाहरुख सिद्दीकी को चुना गया।