Wednesday, February 19, 2025
spot_img
HomeकानपुरKanpur : ओमान और मलेशिया की यूनिवर्सिटी के साथ सीएसजेएमयू का करार,
spot_imgspot_imgspot_img

Kanpur : ओमान और मलेशिया की यूनिवर्सिटी के साथ सीएसजेएमयू का करार,

बढ़ेगा इंटरनैशनल एक्सपोजर,

ग्लोबल मैप पर सीएसजेएमयू का विस्तार, कुलपति प्रो पाठक ने कुलाधिपति की उपस्थिति में एमओयू पर किए हस्ताक्षर
– सोहार यूनिवर्सिटी ओमान, मैनेजमेंट और साइंस यूनिवर्सिटी मलेशिया के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर
-साझा रिसर्च व साझा डिग्री, ज्वाइंट पीएचडी जैसे विषयों के लिए किया गया समझौता ।
-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में हुआ एमओयू साइन।
– गोवा में चल रही क्यूएस इंडिया समिट 2025 में दोनों संस्थानों ने किए हस्ताक्षर

Kanpur । इंटरनैशनल एक्सपोजर के लिए सीएसजेएमयू के स्टूडेंटस को अब एक और मंच मिल गया है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय अब वैश्विक पटल पर दो नए संस्थानों के साथ अपने स्टूडेंट्स के लिए साझा रिसर्च व साझा डिग्री, ज्वाइंट पीएचडी प्रोगाम के नए अवसर प्रदान करेगा।

विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने इस सम्बन्ध में सोहार यूनिवर्सिटी ओमान, मैनेजमेंट और साइंस यूनिवर्सिटी मलेशिया के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। गोवा में चल रही क्यूएस इंडिया समिट 2025 में दोनों संस्थानों के अधिकारियों ने राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए।

एआईयू प्रेसिडेंट और सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने इस अवसर पर कहा कि इस एमओयू के माध्यम से, दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोगाम, फैकल्टी एक्सचेंज प्रोगाम, संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रम, संयुक्त पीएचडी पर्यवेक्षण, और संयुक्त अकादमिक अंडर एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रमों को बढ़ावा देंगे। यह समझौता ज्ञापन हमारे छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए उन्हें विभिन्न सांस्कृतिक और अकादमिक अनुभव प्रदान करेगा। हमारे संकायों के आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से, हम अपने शिक्षकों को नवीनतम शिक्षा पद्धतियों और अनुसंधान तकनीकों से अवगत कराने का प्रयास करेंगे।

साझा रिसर्च और संयुक्त पीएचडी पर्यवेक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से, हम अपने छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक स्तर पर अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में योगदान करने का अवसर प्रदान करेंगे और संयुक्त डिग्री कार्यक्रमों के माध्यम से, हम अपने छात्रों को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री प्रदान करेंगे, जिससे वे ग्लोबल पहचान बना सके। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से विश्वविद्यालय और हमारे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत संबंध स्थापित होंगे ।

MoU के मुख्य प्रावधान
छात्र और फैकल्टी आदान-प्रदान (Student and Faculty Exchange)
•हर साल CSJM और दोनों संस्थानों के छात्र और शिक्षक एक-दूसरे के कैंपस में शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जाएंगे।

शोध और नवाचार (Research and Innovation)
•शोध और नवाचार के क्षेत्र में विश्वविद्यालय दोनों संस्थाओं के साथ मिलकर एक साथ आयेगा और दोनों संस्थानों के शोधकर्ता नई खोजों और तकनीकी समाधानों का आदान-प्रदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...