Wednesday, February 19, 2025
spot_img
Homeव्यापारLucknow : जी-शॉक ने देश में अपना सबसे बड़ा स्टोर खोला
spot_imgspot_imgspot_img

Lucknow : जी-शॉक ने देश में अपना सबसे बड़ा स्टोर खोला

Lucknow । 29 जनवरी 2024 – जापान स्थित कैसियो कंप्यूटर कॉरपोरेट लिमिटेड, जो कैसियो इंडिया की मूल कंपनी है, ने अपने प्रतिष्ठित ब्रांड जी-शॉक का लखनऊ में पहला एक्सक्लूसिव स्टोर खोला। यह उत्तर प्रदेश में दूसरा एक्सक्लूसिव जी-शॉक स्टोर है।

स्टोर में जी-शॉक की प्रतिष्ठित शृंखलाएं, जैसे कि प्रसिद्ध 5600, 2100, 110 और 6900 शृंखलाएं, नवीनतम कलेक्शन, लिमिटेड-एडिशन घड़ियों और जी-स्टील रेंज की नई लॉन्च की गई घड़ियों का चयन उपलब्ध है। इसके अलावा, ग्राहक यहां कैसियो विंटेज टाइमपीस की नियो-रेट्रो शैली, कैसियो एडिफिस क्रोनोग्राफ की स्टाइलिश सादगी और कैसियो की क्लासिक घड़ियों की शाश्वत सुंदरता भी देख सकते हैं।

यह जी-शॉक स्टोर फैशन और स्ट्रीटवियर के प्रेमियों और घड़ियों के पारखियों के लिए, एक अनोखा और रोमांचक अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। यह एफ-31, फीनिक्स पलासियो मॉल, सेक्टर-7, गोमती नगर एक्सटेंशन, अमर शहीद पथ, एकाना स्टेडियम के पास, लखनऊ, 226010,उत्तर प्रदेश में स्थित है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...