Kanpur । गोरखपुर में समन्वय सीनियर स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता हुई। इसमें कानपुर मण्डल की टीम ने एक
स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक अपने नाम किए। पदक विजेता खिलाड़ी-130 किग्रा.भार वर्ग में अवनीश यादव ने स्वर्ण पदक जीता। 92किग्रा.भार वर्ग में युवराज बाजपेई ने रजत पदक जीता।

55किग्रा. भार वर्ग में शिवचंद्र ने,63किग्रा.भार वर्ग में राधेश्याम ने, 70किग्रा. भार वर्ग में अंकित यादव ने, 74किग्रा.भार वर्ग में दीपक यादव ने और 82किग्रा. भार वर्ग में अभिषेक तिवारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। यह जानकारी कुश्ती कोच राम सजन यादव ने दी। इस उपलिब्ध पर खेल विभाग के उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल, मनोज बाबू,नीलम दीक्षित, स्टेनली ब्राउन ने बधाई दी है।
👍👍👍