Wednesday, January 15, 2025
HomeखेलKanpur :अलीगढ़, गोरखपुर, आगरा और आजमगढ़ क्वार्टरफाइनल में

Kanpur :अलीगढ़, गोरखपुर, आगरा और आजमगढ़ क्वार्टरफाइनल में

Kanpur । खेल निदेशालय यूपी की ओर से सीनियर महिला अंतर मंडलीय स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता में चौथे दिन गुरुवार को चार मुकाबले खेले गए। इसमें अलीगढ़, गोरखपुर, आगरा और आजमगढ़ ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

#kanpur

ग्रीनपार्क मैदान पर पहला मैच अलीगढ़ और मुरादाबाद के बीच खेला गया। इसमें अलीगढ़ ने शानदार खेल से मुरादाबाद को 4-0 से पराजित किया। जीत में अलीगढ की ओर से राधा ने दो, रानी, गरविता ने एक-एक गोल किया। दूसरा मैच मिर्जापुर व गोरखपुर के बीच हुआ, जिसमे गोरखपुर ने मिजांपुर को 2-0 से मात दी। जीत में गोरखपुर की ओर से सामा और सृजना ने एक-एक गोल दागे। तीसरा मैच आगरा और प्रयागराज के बीच खेला गया, जिसमें मजबूत आगरा ने प्रयागराज को दोनो हॉफ में कहीं पर भी टिकने नहीं दिया और 3-0 से हराया। जीत में आगरा के लिए कविता ने दी व नैसी ने एक गोल किया। चौथा मैच अयोध्या और आजमगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें आजमगढ़ ने अयोध्या को बेहतरीन खेल के दम पर 3-0 से पराजित किया।

#kanpur

जीत में आजमगढ़ के लिए निशा सोनकर, सलोनी व प्रिया ने एक-एक गोल किए। चारों मैचो में रेफरी की भूमिका राशीद अहमद, महेश चंद्र, रेन काम्बोज, सपना झा, इफ्तखार खान आदि ने निभायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...