Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की कानपुर क्रिकेटर्स के तत्वावधान में आठवीं पं. दिनेश मिश्रा स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में डायमंड क्लब ने कानपुर साउथ को 16 रन से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया। जबकि, दूसरे सेमीफाइनल में रोवर्स क्लब ने रोमांचक मैच में केडीएमए को एक विकेट मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर डायमंड क्लब ने 20 ओवर में छह विकेट पर 152 रन बनाए। इसमें अर्जुन दुबे ने 74 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में एम अब्बास, शौयदीप ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में कानपुर साउथ की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। इसमें सागर शर्मा ने 36, रौनक सिंह ने 33 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अभिजीत सिंह ने तीन, सुब्रत प्रसाद ने दो, अखिल व शुभम ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अर्जुन दुबे को चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में केडीएमए की पूरी टीम 18.4 ओवर में 118 रन पर सिमट गई।
इसमें अपराजित देव ने सर्वाधिक 37 रन व मानी कटियार ने 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनमोल पाण्डेय व गुरविन्दर सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में रोवर्स क्लब ने रोमांचक मैच में 19.3 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीता। जीत में सलमान ने 18 रन, श्वर टंडन, अनमोल पाण्डेय ने 17-17 रन व पी कुमार ने मैच जिताऊ पारियां खेली, तो गेंदबाजी में अभिनव शर्मा ने तीन, शिवम दीक्षित, सौरभ सिंह ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अनमोल पाण्डेय को चुना गया।
https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5145&action=edit