Wednesday, February 19, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशAyodhya : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव: नोंकझोंक, आरोप-प्रत्यारोप के बीच 66 फीसदी मतदान
spot_imgspot_imgspot_img

Ayodhya : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव: नोंकझोंक, आरोप-प्रत्यारोप के बीच 66 फीसदी मतदान

Ayodhya। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान करीब 66 फीसदी वोट पड़े। अयोध्या जिले की लोकसभा सीट गंवाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए यह उपचुनाव नाक का सवाल बन गया था। वहीं प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी एक बार फिर भाजपा को झटका देने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार मिल्कीपुर (सु) विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदाता मतदान को लेकर कितने उत्साहित थे इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि दोपहर एक बजे तक औसतन 44.59 प्रतिशत मतदान हो चुका था। निर्वाचन आयोग के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान हुआ है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार मिल्कीपुर (सु) विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और सुबह नौ बजे तक औसतन 13.34 प्रतिशत मतदान हो चुका था। अयोध्या के जिलाधिकारी सह-जिला निर्वाचन अधिकारी सी. वी. सिंह के अनुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 255 केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई।
मतदान शुरु होते ही निष्पक्ष चुनाव को लेकर मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार समेत सभी अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया था। वहीं सपा के स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद ने मतदान के दौरान गड़बड़ी और सपा के वोटरों को रोके जाने का आरोप लगाया है। मतदान के दौरान मतदाताओं की आईडी चेक किए जाने के सपा के आरोपों को पुलिस ने खारिज कर दिया है। मतदान के दौरान एसएसपी आर के नैय्यर ने कहा कि कुछ राजनैतिक दलों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है।

उन्होंने बताया कि अयोध्या पुलिस आरोपों का खण्डन करती है। मतदान के दौरान घाटमपुर मतदान केंद्र पर सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा के एक एजेंट केे बीच तीखी नोंक झोंक हो गई। दोनों के बीच काफी देर तक तू-तड़ाक हुई और आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। सपा प्रत्याशी ने भाजपा एजेंट के मतदान केंद्र के अंदर जाने पर आपत्ति जताई तो बात बिगड़ गई। हालांकि मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मामला शांत कराया। सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव का आरोप है कि लगातार मतदान प्रभावित किया जा रहा है।

इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक तस्वीर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में पुलिस अधिकारी मतदाताओं का आईकार्ड चेक कर उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं। एक्स पर तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।

ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए। चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है।

इस पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है। यह पूरी तरह गलत है। अफसरों ने राजनीतिक दलों के एजेंटों से बात की और उनकी समस्याओं का समाधान दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर भ्रामक है।
वहीं, जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘उपचुनाव मतदान के लिए 255 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इनमें से 210 मतदान केंद्रों पर ‘वेबकास्टिंग’ और 25 केंद्रों पर वीडियोग्राफी की गयी। इसके अलावा 71 मतदान केंद्रों पर ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर’ तैनात किए गए थे, जिनमें नौ फ्लाइंग स्क्वॉड, नौ स्टेटिक सर्विलांस टीम, छह वीडियो सर्विलांस टीम, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट और 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल हैं।’’ उन्होंने बताया कि मतदान, स्थानीय पुलिस, प्रादेशिक आमर््ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) और अर्द्धसनिक बलों की निगरानी में कराया जाएगा।
अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित मिल्कीपुर सीट पर 3.71 लाख से अधिक मतदाता मैदान में उतरे 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

हालांकि, मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कुछ ही समय बाद कराये गये लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट हारी भाजपा के लिये अयोध्या जिले की ही मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी यह उपचुनाव नहीं लड़ रही है, जबकि कांग्रेस इस सीट पर अपनी गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...