Sunday, February 9, 2025
HomeमनोरंजनRamayan: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ की रिलीज का इंतजार

Ramayan: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ की रिलीज का इंतजार

Ramayan : लंबे समय से भारत में एनीमे फिल्म ‘रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ की थिएटर रिलीज का इंतजार हो रहा हैं।

इस फिल्म को जापान के कोइची सासाकी और भारत के महान एनिमेटर राम मोहन ने मिलकर को-डायरेक्ट किया था।

दोनों के साथ जुड़ी क्रिएटिविटी और मेहनत को याद करते हुए सासाकी ने कहा, हम इस फिल्म की एनीमेशन क्वालिटी पर गर्व महसूस करते हैं, खासकर मूवमेंट, टाइमिंग और कैरेक्टर के एक्सप्रेशंस पर।

इस फिल्म के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर हाल ही में फिल्म के पुराने मेकर्स की यादों को ताजा किया गया। उन्होंने फिल्म की साउंड क्वालिटी को भी सराहा, जो पूरी तरह से भारत में तैयार की गई थी।

सासाकी ने इस पहलू पर जोर दिया कि फिल्म तभी पूरी होती है जब उसमें बेहतरीन साउंड और दमदार डायलॉग्स होते हैं।

राम मोहन के बेटे कार्तिक मोहन ने भी इस फिल्म को एक भव्य प्रयास बताया और कहा कि इसकी थिएट्रिकल रिलीज भारत और जापान दोनों के सिनेमा इतिहास में एक लैंडमार्क होगी।

उन्होंने यह भी कहा, काश मेरे पिता यह पल देखने के लिए जीवित होते। उनके शानदार करियर में यह एक गर्व भरा पल होता।

फिल्म की कल्पना दिवंगत जापानी फिल्ममेकर युगो साको ने की थी, जो अपनी भारत यात्रा के दौरान इस महाकाव्य से बेहद प्रभावित हुए थे।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, हनुमान का आसमान में उड़ना, राम और लक्ष्मण का साहस, और वह महायुद्ध—ये ऐसी कहानियाँ हैं जो हर संस्कृति में मायने रखती हैं।

फिल्म में संगीत की बात करें तो महान संगीतकार वानराज भाटिया ने अपनी संगीतमय रचनाओं से इसे यादगार बना दिया। अब यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को भारत में 4के फॉर्मेट में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...