सात पोलिंग टीमों ने प्रोटोकॉल का पालन कर गोपनीयता से डलवाया वोट
–बूथ पहुंचने में लाचार 32 दिव्यांग वोटरों ने भी पोस्टल बैलेट से डाले मत
Kanpur।चुनाव आयोग से मिली सुविधा का उपयोग कर चलने में लाचार सीनियर सिटीजन व दिव्याग वोटर पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। शनिवार को घर-घर पहुंचकर पोलिंग टीमों ने मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से वोट डलवाया। पोलिंग टीम ने वोट की गोपनीयता व प्रोटोकॉल का पालन किया।
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए जिन 85 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान की स्वीकृति दी है। उनका वोट डलवाया जा रहा है। एआईजी स्टांप श्याम सिंह बिसेन ने बताया कि शनिवार को सात पोलिंग टीमों ने घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया।
85 प्लस के 60 और 32 दिव्यांग मतदाताओं ने शनिवार को मतदान किया। अब तक 85 प्लस के कुल 116 और 63 दिव्यांग वोटरों ने पोस्टल बैलेट से मताधिकार का प्रयोग किया है। जिसमें एक दिन पहले शुक्रवार के 85 प्लस में 56 और दिव्यांग के 31 मतदाता भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पोलिंग टीमें कमरे में सारी प्रक्रिया करने के बाद मतदाता को कवर करके वोट डलवाते हैं। इस तरह मतदान में गोपनीयता का पूरी तरह ध्यान रखा जाता है। वोटर के परिजन भी वहां नहीं होते हैं। इसी तरह शनिवार को 13 मतदान कार्मिकों ने डाक मतपत्र से फैसिलिटेशन सेंटर पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुरुवार को 11 कार्मियों ने मतपत्र का प्रयोग किया था। शनिवार को पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले 85 प्लस वोटरों ने चुनाव आयोग का धन्यवाद दिया। कई मतदाताओं ने कहा कि इस तरह से वह पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। लोगों को चाहिए कि लोकतंत्र के लिए शतप्रतिशत मतदान करें।