Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeKanpur NewsKanpur : 85 प्लस के 60 मतदाताओं ने घर बैठे किया मतदान

Kanpur : 85 प्लस के 60 मतदाताओं ने घर बैठे किया मतदान

Share

सात पोलिंग टीमों ने प्रोटोकॉल का पालन कर गोपनीयता से डलवाया वोट
बूथ पहुंचने में लाचार 32 दिव्यांग वोटरों ने भी पोस्टल बैलेट से डाले मत

Kanpur।चुनाव आयोग से मिली सुविधा का उपयोग कर चलने में लाचार सीनियर सिटीजन व दिव्याग वोटर पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। शनिवार को घर-घर पहुंचकर पोलिंग टीमों ने मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से वोट डलवाया। पोलिंग टीम ने वोट की गोपनीयता व प्रोटोकॉल का पालन किया।

#kanpur

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए जिन 85 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान की स्वीकृति दी है। उनका वोट डलवाया जा रहा है। एआईजी स्टांप श्याम सिंह बिसेन ने बताया कि शनिवार को सात पोलिंग टीमों ने घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया।

#Kanpur

85 प्लस के 60 और 32 दिव्यांग मतदाताओं ने शनिवार को मतदान किया। अब तक 85 प्लस के कुल 116 और 63 दिव्यांग वोटरों ने पोस्टल बैलेट से मताधिकार का प्रयोग किया है। जिसमें एक दिन पहले शुक्रवार के 85 प्लस में 56 और दिव्यांग के 31 मतदाता भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पोलिंग टीमें कमरे में सारी प्रक्रिया करने के बाद मतदाता को कवर करके वोट डलवाते हैं। इस तरह मतदान में गोपनीयता का पूरी तरह ध्यान रखा जाता है। वोटर के परिजन भी वहां नहीं होते हैं। इसी तरह शनिवार को 13 मतदान कार्मिकों ने डाक मतपत्र से फैसिलिटेशन सेंटर पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुरुवार को 11 कार्मियों ने मतपत्र का प्रयोग किया था। शनिवार को पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले 85 प्लस वोटरों ने चुनाव आयोग का धन्यवाद दिया। कई मतदाताओं ने कहा कि इस तरह से वह पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। लोगों को चाहिए कि लोकतंत्र के लिए शतप्रतिशत मतदान करें।

#kanpur

https://parpanch.com/kanpur-director-of-education-inspected-the-basic-schools-and-saw-the-arrangements/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

Perth : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

Perth । भारतीय टीम शुक्रवार को यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अच्छी शुरुआत के इरादे...