सपा प्रमुख ने यह कह सियासी गलियारे में लाया भूचाल, आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरु
Delhi । महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान विनोद तावड़े पर लगे कथित कैश वितरण के आरोपों के साथ हुए वीडियो वायरल से सियासी गलियारे में भूचाल आया हुआ है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले को उठाते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला और इसे भाजपा का पुराना तरीका करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले पैसों का इस्तेमाल कर वोटरों को प्रभावित करती रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान से 14 घंटे पहले भाजपा नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े का पैसे बांटने वाला एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में कथित तौर पर वह कैश बांटते दिखे हैं। इस पर सियासत शुरु हो गई और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा की यह तो भाजपा का पुराना तरीका है बीजेपी चुनाव से पहले खूब पैसे बांटती है।
वहीं दूसरी तरफ विनोद तावड़े ने तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे विपक्ष की हताशा का नतीजा बताया दिया है। उनका कहना है कि नालासोपारा में आचार संहिता के पालन को लेकर बैठक चल रही थी, जिसे बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बाधित किया। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी कर दी है।
इस मामले में अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और कानून के तहत कार्रवाई हो रही है।पुलिस और उड़न दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें कुछ सामान जब्त किया गया है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।इस पूरे मामले में अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी आगे आए हैं और उन्होंने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी चुनावी मैदान में कमजोर पड़ चुकी है और निराधार आरोप लगाकर मतदाताओं का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। बहरहाल यह मामला अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र बन चुका है। चुनाव आयोग की जांच और भविष्य की कार्रवाई से ही सच्चाई का पता चलेगा।
https://parpanch.com/kanpur-green-park-to-host-up-vidarbha-match-in-cooch-behar-trophy/