Kanpur: गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन का खामियाजा सोमवार को ग्रीनपार्क में समाप्त हुए कर्नल सीके नायडू ट्राफी में उत्तर प्रदेश को गोवा के खिलाफ ड्रा खेलकर चुकाना पड़ा। पहली पारी में 393 रनों की विशाल लीड लेने के बाद गोवा को फॉलोऑन देने के बावजूद उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में मेहमान टीम के अंतिम केवल दो विकेट ही गिरा सकी और उसे मैच ड्रा खेलकर तीन अंकों से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि बैंटिंग और बॉलिंग के अंक मिलाकर उत्तर प्रदेश इस मैच में 12 अंक हासिल हुए और अब वह एलीट ग्रुप बी में 60 अकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। वहीं गोवा इस मैच से कुल चार अंक ले सकी, अब वह कुल 29 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।
ग्रीनपार्क में अंतिम दिन गोवा ने कल के बिना किसी नुकसान के 107 रनों से आगे खेलते हुए अंतिम दिन का खेल समाप्त की घोषणा तक 87 ओवर में दो विकेट 283 रन बना सकी। दोनों पारियों को मिलाकर भी वह उत्तर प्रदेश के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 587 रनों के विशाल स्कोर को भी लांग नहीं सकी। कल के नाबाद बल्लेबाज एजान थोता ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 149 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 111 रन बनाए। उनका विके स्वास्तिक चिकारा ने लिया। वहीं दूसरे ओपनर चित्तम देवानकुमार 82 रन बनाकर रिषभ बंसल का शिकार हुए। दो विकेट गिरने के बाद कप्तान कुशल हट्टंगडी (नाबाद 28) और शिवेंद्र भुजवाल (नाबाद 41) ने दोनों टीमों की आपसी सहमति से ड्रा घोषित किये गये मैच में टीम का स्कोर 87 ओवर में दो विकेट पर 283 रन तक ले जाने में सफलता हासिल की। अंतिम दिन केवल 58 ओवर का ही खेल गया।