Wednesday, January 15, 2025
HomeखेलSydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर सीरीज का अंतिम टेस्ट कल...

Sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर सीरीज का अंतिम टेस्ट कल से

Sydney। भारतीय टीम शुक्रवार को यहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफ़ी के अंतिम मैच में उतरेगी। भारतीय टीम का लक्ष्य इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल करने के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भी अपनी संभावनाओं को बनाये रखना रहेगा। भारतीय टीम इस मैच में हारी तो वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की दौड़ से बाहर हो जाएगी। भारतीय टीम का जिस प्रकार का प्रदर्शन अब तक रहा है उससे उसका यहां जीत दर्ज करना बेहद कठिन नजर आत है। इस मैच को लेकर अभी तक अंतिम ग्यारह भी तय नहीं है यहां तक कि ये भी नहीं कहा जा सकता कि इसमें कप्तान रोहित शर्मा को अंतिम ग्यारह में जगह मिलेगी या नहीं।

इस मैच में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है पिछले मैच में वह बाहर थे। शुभमन नेट्स पर अभ्यास करते दिखे। इसके अलावा युवा ध्रुव जुरेल भी अभ्यास कर रहे थे। ऐेसे में ये भी हो सकता है कि रोहित को अंतिम ग्यारह में जगह न भी मिले।

रोहित अब तक इस सीरीज में असफल रहे हैं ओर तीन मैचों में केवल 31 रन ही बना पाये हैं। रोहित के अलावा अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को भी इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। विराट इस सीरीज में एक शतक को छोड़ दें तो बाकि सभी पारियों में असफल रहे हैं। भारत पहली पारी में रन बनाने के लिए संघर्ष करता दिखा है। उनकी 22.40 की औसत एक सीज़न में उनका सातवां सबसे कम है। हालांकि सिडनी एक ऐसी जगह है जहां भारतीय टीम का रिकार्ड अच्छा रहा है। सिडनी का मैदान अब बल्‍लेबाज़ी के अनुरुप नहीं रह गया है। लेकिन यहां पर अभी भी 34.85 का गेंदबाज़ी औसत है जो अन्‍य मैदानों से काफ़ी बेहतर है।

यही एक कारण हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच के लिए गेंदबाज़ी को मज़बूत करने पर जोर दे रहा है। इसी कारण उसने खराब फार्म से संघर्ष कर रहे मिचेल मार्श की जगह बो वेबस्टर को शामिल किया है। भारतीय टीम को इस मैच में यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेंगी। ऋषभ पंत को भी इस मैच में बड़ा स्कोर बनाना होगा। पिछले मैय में वह विकेट पर जमने के बाद लापरहवाही से शॉट खेलकर गुंवा बैठे थे।
वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह पर रहेगी। चोटिल होने के कारण इस मैच में आकाशदीप सिंह नहीं खेलेंगे। ऐेसे में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्‍णा या हर्षित राणा में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
ऑस्‍ट्रेलिया : उस्‍मान ख्‍़वाजा, सैम कॉन्‍स्टास, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, बो वेबस्‍टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्‍टार्क, स्‍कॉट बोलैंड, नाथन लियोन
भारत (संभावित): रोहित शर्मा (कप्तान)/शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्‍णा/हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...