Monday, March 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
Homeव्यापारPolicy bazaar:पीबीपार्टनर्स ने उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार किया

Policy bazaar:पीबीपार्टनर्स ने उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार किया

Policy bazaar : पीओएसपी खंड, पीबीपार्टनर्स ने हाल ही में लखनऊ में अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में पीबीपार्टनर्स के चीफ बिज़नेस ऑफिसर, श्री ध्रुव सरीन; मोटर इंश्योरेंस बीयू के नेशनल सेल्स हेड, श्री अमित भदोरिया; स्वास्थ्य बीमा बीयू के नेशनल सेल्स हेड श्री नीरज अधाना और सीएल बीयू के नेशनल सेल्स हेड श्री रोहिताश्व मिश्रा ने हिस्सा लिया।

उनके साथ इस कार्यक्रम में एजेंट पार्टनर्स, लखनऊ सेल्स टीम और कई बीमा पार्टनर्स ने भी हिस्सा लिया।

पी. बी पार्टनर्स के भारत में लगभग 16 एक्सपीरियंस सेंटर हैं, जिनमें से 2 उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। ये सेंटर एजेंट पार्टनर्स और पीबीपार्टनर्स की व्यापारिक टीमों के बीच बातचीत का एक मंच प्रदान करते हैं।

यहाँ पूरे देश और विशेषकर अपने-अपने क्षेत्रों में विस्तार की रणनीतियों पर विचार किया जाता है। इन सेंटर्स में जानकारी और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान की सुविधा मिलती है, ताकि एजेंट पार्टनर्स के कौशल और ज्ञान में वृद्धि हो।

इस मौके पर चीफ बिजनेस ऑफिसर, ध्रुव सरीन ने कहा, “हम अपनी स्थापना से ही भारत के हर कोने में बीमा पहुँचाने के मिशन पर काम कर रहे हैं।

हम अपने एजेंट पार्टनर्स को संतुष्टि प्रदान करने और उनके पूरे सफर में आवश्यक संसाधन व मार्गदर्शन प्रदान करते रहने के लिए समर्पित हैं।

लखनऊ में हमारे एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन उत्तर भारत में हमारे विस्तार की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

हमारा लक्ष्य अपने एजेंट पार्टनर्स को सशक्त बनाना है, जिसमें ये एक्सपीरियंस सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हमें विश्वास है कि यह उपलब्धि पीबीपार्टनर्स को और बड़ी सफलता की ओर ले जाएगी।”

https://parpanch.com/kanpur-meerut-became-champion-by-defeating-saharanpur/

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...