New Delhi । पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम 16 मार्च से टी20 सीरीज खेलने को तैयार हैं। दोनों टीमों ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान टीम की कमान सलमान अली आगा को मिली है तो वहीं, न्यूजीलैंड की कमान माइकल ब्रेसवेल के हाथों में होगी।
वहीं भारत में 22 मार्च से आईपीएल 2025 शुरू हो रहा है। उससे पहले भारतीय फैंस के लिए कोई बड़ा इवेंट नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट की दो बड़ी टीम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली टी20 सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध होगा। भारत में बैठे फैंस लाइव प्रसारण के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जा सकते हैं। सभी मैच सुबह 6.45 बजे शुरू होंगे।
टी20 सीरीज की पाकिस्तान टीम में सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान को लिया गया है।
टी20 की न्यूजीलैंड की टीम- माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, ज़कारी फाउलकेस, मिशेल हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसनख, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, विल ओ’रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफ़र्ट और ईश सोढ़ी टीम में शामिल हैं।