Wednesday, March 26, 2025
Homeभारत‎‎New Delhi : सिंगापुर दुनिया का चौथा सबसे अमीर शहर

‎‎New Delhi : सिंगापुर दुनिया का चौथा सबसे अमीर शहर

सिंगापुर में अब रहते हैं 244,800 करोड़पति, 336 सेंटी-करोड़पति और 30 अरबपति

New Delhi । सिंगापुर दु‎निया का चौथा सबसे अमीर शहर बन गया है। अब यह शहर दुनियाभर के करोड़पतियों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन चुका है। यह रिपोर्ट बताती है कि सिंगापुर में अब 244,800 करोड़पति, 336 सेंटी-करोड़पति और 30 अरबपति रहते हैं।

पिछले 10 सालों में करोड़पतियों की संख्या में 64 फीसदी का इजाफा हुआ है जिससे इस शहर-राज्य ने विश्व रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। सिंगापुर एशिया का सबसे धनी शहर बनने की ओर अग्रसर है और ऐसा माना जा रहा है कि यह जल्द ही टोक्यो को पीछे छोड़ देगा। सिंगापुर को व्यापार के लिए सबसे अनुकूल शहर माना जाता है। यहां की आर्थिक स्थिरता, व्यापारिक माहौल और नीतियों ने इसे दुनिया भर के अमीरों के लिए एक आदर्श स्थान बना दिया है।

वहीं फोर्ब्स के अनुसार सिंगापुर में रहने वाले कुछ प्रमुख अरबपतियों में फेसबुक के सह-संस्थापक एडुआर्डो लुईज सेवरिन, फार ईस्ट ऑर्गनाइजेशन के नियंत्रक शेयरधारक रॉबर्ट और फिलिप एनजी भाई और माइंड्रे बायो-मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स के सह-संस्थापक ली जिटिंग शामिल हैं। सिंगापुर अब न सिर्फ व्यापार के लिहाज से बल्कि जीवन स्तर के हिसाब से भी एक प्रमुख स्थान बन चुका है। यही कारण है कि यह शहर दुनियाभर के अमीर लोगों का पसंदीदा स्थल बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...