Wednesday, January 15, 2025
Homeव्यापारNew Delhi : बड़ी गिरावट के बाद संभला बाजार

New Delhi : बड़ी गिरावट के बाद संभला बाजार

सेंसेक्स 234 अंक चढ़ा, निफ्टी 23707 के पार

New Delhi । सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सभल गए। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन 30 शेयरों वाला बीएएसई सेंसेक्स 234.12 अंकों की बढ़त के साथ 78,199.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 91.86 अंक मजबूत होकर 23,707.90 पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी जैसे ब्लू-चिप शेयरों में तीव्र खरीदारी से बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी पिछले दो सत्रों की तीव्र गिरावट के बाद मंगलवार को संभले।
हालांकि, कारोबारियों के अनुसार कंपनियों के वित्तीय परिणामों से पहले आईटी शेयरों में गिरावट और डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपये ने बाजार की तेजी को सीमित कर दिया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 234.12 अंक या 0.30 प्रतिशत चढक़र 78,199.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 487.75 अंक या 0.62 प्रतिशत चढक़र 78,452.74 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 91.85 अंक या 0.39 प्रतिशत बढक़र 23,707.90 पर पहुंच गया।
ब्लूचिप शेयरों को नुकसान
30 शेयरों वाले ब्लूचिप शेयरों में टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो और अडानी पोट्र्स सर्वाधिक लाभ में रहे। इसके विपरीत, जोमैटो, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस नुकसान में रहे।
5 पैसे गिरकर 85.73 पर पहुंचा रूपया
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और शंघाई सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि हांगकांग में गिरावट रही। मध्य सत्र के सौदों में यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर बढ़त के साथ बंद हुए। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 85.73 (अनंतिम) पर बंद हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,575.06 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत गिरकर 76.21 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। पिछले सत्र में बीएसई बेंचमार्क 1,258.12 अंक या 1.59 प्रतिशत गिरकर 78,000 के स्तर से नीचे 77,964.99 पर बंद हुआ था। निफ्टी 388.70 अंक या 1.62 प्रतिशत गिरकर 23,616.05 पर बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...