Wednesday, April 16, 2025
HomeखेलNew Delhi : मनु , गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को मिलेगा खेल...

New Delhi : मनु , गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को मिलेगा खेल रत्न , 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार

New Delhi । युवा मामले एवं केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की। इसमें कहा गय कि ओलंपिक पदक विजेता निशाने मनु भाकर, विश्व शतरंज चैम्पियन डी गुकेश के लावा हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह व एथलीट प्रवीण कुमार को खेल रत्न अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। वहीं 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में ये पुरस्कार दिये जाएंगे। इस बार किसी भी क्रिकेटर का चयन पुरस्कारों के लिए नहीं हुआ है।
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर रिकार्ड बनाया था। मनु ने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में पोडियम पर जगह बनाई और फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर मिश्रित टीम में दूसरा कांस्य पदक जीता। इस तरह वह खेलों के इस महाकुंभ के एक ही सत्र में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं।
वहीं गुकेश शतरंज के इतिहास में सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने हैं। गुकेश ने सिंगापुर में विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम किया।हरमनप्रीत पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के कप्तान थे। हरमनप्रीत ने पेरिस ओलंपिक में 10 गोल किये जिसके कारण उन्हें तीसरी बार एफआईएच वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला।

प्रवीण कुमार ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की हाई जंप-टी64 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता था।अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी
ज्योति याराजी (एथलेटिक्स), अन्नू रानी (एथलेटिक्स), नीतू (मुक्केबाजी), स्वीटी (मुक्केबाजी), 5 वंतिका अग्रवाल (शतरंज), सलीमा टेटे (हॉकी), अभिषेक (हॉकी), संजय (हॉकी), जरमनप्रीत सिंह (हॉकी), सुखजीत सिंह (हॉकी), राकेश कुमार (पैरा तीरंदाजी), प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स), जीवनजी दीप्ति (पैरा एथलेटिक्स), अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स), सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा एथलेटिक्स), धरमबीर (पैरा एथलेटिक्स),प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स),एच होकाटो सेमा (पैरा एथलेटिक्स), सिमरन जी (पैरा एथलेटिक्स), नवदीप (पैरा एथलेटिक्स),नितेश कुमार (पैरा बैडमिंटन), तुलसीमथी मुरुगेसन (पैरा बैडमिंटन),नित्या श्री सुमति सिवान (पैरा बैडमिंटन), मनीषा रामदास (पैरा बैडमिंटन),कपिल परमार (पैरा जूडो), मोना अग्रवाल (पैरा शूटिंग), रुबीना फ्रांसिस (पैरा शूटिंग), स्वप्निल सुरेश कुसाले (शूटिंग),सरबजोत सिंह (शूटिंग),अभय सिंह (स्क्वैश), साजन प्रकाश (तैराकी), अमन (कुश्ती)।
खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार (आजीवन)
1 सुच्चा सिंह (एथलेटिक्स)
2 मुरलीकांत राजाराम पेटकर (पैरा-तैराकी)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी)
1 सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग)
2 दीपाली देशपांडे (शूटिंग)
3 संदीप सांगवान (हॉकी)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (आजीवन श्रेणी)
1 एस. मुरलीधरन (बैडमिंटन)
2 अर्मांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...