Sydney । भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह चोटिल होने के कारण शुक्रवार से यहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांचवे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच से बार हो गये हैं। इसी को लेकर भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि आकाशदीप की कमर में दर्द है। आकाशदीप के बाहर होने के कारण हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है। सिडनी क्रिकेट मैदान आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए सहायक रहता है, इसलिए भारतीय टीम 2 स्पिनरों को भी यहां शामिल कर सकती है।
आकाशदीप ने इस सीरीज में खेले दो मैचों में पांच विकेट लिए थे। वह ज्यादा विकेट लेने में सफल नहीं रहे क्योंकि उनकी गेंदबाजी में काफी कैच छूटे। इस बीच पांचवें टेस्ट मैच में आकाशदीप के बाहर होने से भारतीय टीम को करार झटका लगा हैं। कोच गंभीर ने कहा कि आकाशदीप कमर में चोट के कारण टीम से बाहर हैं।