Mumbai । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हल्की गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबर के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 32 अंक की गिरावट के साथ ही 76,138 जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 13 अंक नीचे आकर 23,031 पर बंद हुआ।
आज कारोबारी सत्र में बीएसई के 2,089 शेयर गिरावट में जबकि 1,858 शेयर लाभ में रहे। वहीं 127 शेयरों में बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 124 अंक करीब 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 50,881 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 59 अंक तकरीबन 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 15,973 पर था। निफ्टी में वित्तीय सेवाओं, फार्मा, मेटल, रियल्टी, मीडिया, प्राइवेट बैंक, कमोडिटी और पीएसई इंडेक्स लाभ पर बंद हुए हैं। वहीं ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी के शेयरों में गिरावट रही।
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक लाभ हुआ। इन्फोसिस, टीसीएस, एसबीआई, टाइटन, नेस्ले, एचसीएल टेक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे। आज सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुइ पर कुछ समय बाद ही इसमें गिरावट आने लगी।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 12 फरवरी को इक्विटी में बिकवाली की थी, जिसमें 4,969.30 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची गई, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 5,929.24 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।वहीं गत दिवस भी बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स अपने पिछले बंद भाव से 30.02 अंक ऊपर 76,201.10 पर खुला। निफ्टी 10.50 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान में 23,055.75 पर खुला।
दूसरी ओर आज एशिया-प्रशांत बाजारों में बढ़त देखने को मिली, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिका में जनवरी महीने की उम्मीद से ज्यादा महंगाई दर के आंकड़ों को पचा लिया। जनवरी में यूएस कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 3 फीसदी बढ़ा, जो दिसंबर के 2.9 फीसदी से अधिक है। इस बढ़ती महंगाई के चलते फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की संभावना फिलहाल कम हो गई है और यहां तक कि रेट बढ़ाने की आशंका भी बढ़ गई है।
वहीं अमेरिकी बाजारों में बुधवार को दबाव देखने को मिला। एसएंडपी 500 0.27 फीसदी गिरा, डाउ जोंस 0.5 फीसदी टूटा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट मामूली 0.03 फीसदी बढ़ा।