Wednesday, February 19, 2025
spot_img
Homeव्यापारMumbai : शेयर बाजार में लौटी हरियाली
spot_imgspot_imgspot_img

Mumbai : शेयर बाजार में लौटी हरियाली

सेंसेक्स 535 अंक चढ़ा, निफ्टी 22950 के पार

Mumbai। बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दो दिनों की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को बढ़त दिखी। बैंकिंग और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में खरीदारी के कारण बाजार में यह रिकवरी दिखी। आरबीआई ने वित्तीय प्रणाली में नकदी डालने का फैसला किया है, इससे बाजार को मदद मिली। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 535.24 अंक या 0.71 प्रतिशत चढक़र 75,901.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,146.79 अंक या 1.52 प्रतिशत चढक़र 76,512.96 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 128.10 अंक या 0.56 प्रतिशत बढक़र 22,957.25 पर बंद हुआ। इंट्राडे सत्र में 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 308.8 अंक या 1.35 प्रतिशत चढक़र 23,137.95 पर पहुंच गया।
बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और भारती एयरटेल प्रमुख लाभ में रहे।

सन फार्मास्युटिकल, लार्सन एंड टूब्रो, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एशियन पेंट्स पिछडऩे वाले शेयरों में शामिल रहे।

वैश्विक बाजार में दिखा मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों में टोक्यो नकारात्मक क्षेत्र में और हॉन्गकॉन्ग हरे रंग में बंद हुआ। इस बीच, सियोल और शंघाई के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। शुरुआती सत्र में यूरोपीय बाजारों में तेजी रही, ब्रिटेन का एफटीएसई 100 0.55 प्रतिशत, जर्मनी का डीएएक्स 0.44 प्रतिशत तथा पेरिस का सीएसी 40 0.33 प्रतिशत बढ़ा। सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.62 प्रतिशत बढक़र 77.56 डॉलर प्रति बैरल हो गया। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 824.29 अंक गिरकर 75,366.17 पर बंद हुआ था, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 263.05 अंक गिरकर 22,829.15 पर बंद हुआ था।

रुपया 25 पैसे कमजोर होकर 86.56 रुपये पर हुआ बंद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच वैश्विक बाजार की धारणा कमजोर पडऩे से मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे टूटकर 86.56 (अनंतिम) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी के निरंतर बाहर जाने और तेल आयातकों की ओर से डॉलर की निरंतर मांग के बीच विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण रुपये पर दबाव जारी रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.53 पर कमजोर रुख के साथ खुला और कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 86.50 के उच्चतम स्तर और 86.57 के निम्नतम स्तर को छू गया। स्थानीय मुद्रा विनिमय दर 86.56 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से 25 पैसे की गिरावट दर्शाता है। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 86.31 पर बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...