Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ-2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए योगी सरकार ने देशभर में प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
इसी क्रम में, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और नागालैंड में भव्य रोडशो का आयोजन किया गया।
योगी सरकार के मंत्रियों ने अलग-अलग प्रदेशों में इन रोडशो का नेतृत्व किया और वहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री को महाकुम्भ 2025 में शामिल होने और त्रिवेणी में स्नान करने का निमंत्रण दिया।
रोडशो में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, धार्मिक संगठनों और सांस्कृतिक समूहों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इन राज्यों में आयोजित इन रोडशो के दौरान मंत्रियों ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए महाकुम्भ के महत्व और तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण अनुकूल और अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित इस महाकुम्भ में लगभग 45 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है।
श्रद्धालुओं के लिए 11 भाषाओं में ऐप और एआई चैटबॉट, क्यूआर-आधारित पास, स्वच्छता और टेंटों की आईसीटी निगरानी, बहुभाषीय डिजिटल साइनेज, और गूगल मैप के माध्यम से सभी स्थलों का एकीकरण किया गया है।
साथ ही, 101 स्मार्ट पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है, जहां प्रतिदिन पांच लाख वाहन पार्क हो सकेंगे।
मंत्रियों ने बताया कि प्रयागराज में 35 पुराने और 9 नए घाट बनाए गए हैं, और गंगा किनारे 15.25 किलोमीटर लंबे रिवरफ्रंट का निर्माण किया गया है।
भीड़ प्रबंधन के लिए अपग्रेडेड कंट्रोल सेंटर और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं की गिनती के लिए आधुनिक तकनीकों जैसे एट्रिब्यूट-आधारित खोज, आरएफआईडी रिस्टबैंड और मोबाइल ऐप का उपयोग किया जाएगा।
https://parpanch.com/lucknow-yogi-government-is-running-many-development-schemes-in-rural-areas/