Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा में 17865 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा में 17865 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

Lucknow । उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो गई है। इस दौरान विपक्ष ने योगी सरकार से कई मुद्दों पर सवाल किए और सरकार के मंत्रियों ने इसका जवाब दिया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17865 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में किया पेश। ये द्वितीय अनुपूरक बजट है। बजट का आकार- 17 हजार 865.72 करोड़ है। मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का 2.42 प्रतिशत है। वहीं, 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव है।

इसलिए होता है बजट पेश
अनुपूरक बजट सरकार तब पेश करती है, तब पहले से स्वीकृत बजट में अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता होती है। यह बजट उन खर्चों को शामिल करने के लिए भी पेश होता है जिसे अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था या नई योजनाओं या नीतियों के कारण जरूरी हो गए हैं। सदन में अनुपूरक बजट पेश करने से पहले मंगलवार सुबह इसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाई गई। अनुपूरक बजट में मुख्य फोकस नगर विकास की योजनाओं, बुनियादी ढांचे का विकास, महाकुंभ से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं, जनता से सीधे जुड़े विभागों के कार्य, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य और परिवहन रहेगा।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि देश को लंबे समय से इस कानून का इंतजार है देशवासी चाहते हैं कि देश में एक साथ चुनाव हो यह देश के लिए बेहद जरूरी है, बनारस में भी मुस्लिम बहुल इलाके में मंदिर मिलने के बाद डिप्टी सीएम पाठक ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम करना हमारी प्राथमिकता है।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=4887&action=edit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...