Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: किटी-पार्टी कर कारोबारियों की पत्नियों से डेढ़ करोड़ की ठगी

Lucknow: किटी-पार्टी कर कारोबारियों की पत्नियों से डेढ़ करोड़ की ठगी

Lucknow :उत्तर प्रदेश की राजधानी में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

एक खुलासे के अनुसार महिला जो अपने आप को आईएएस अधिकारी की पत्नी बताती थी ने महिलाओं को किटी पार्टी में बुलाती थी।

उसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली।

इस मामले के उजागर होने के बाद अब पुलिस ने ठगी करने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह ठगी का मामला तब सामने आया था जबकि ठगी करने वाली महिला रश्मि खुद पुलिस के पास पहुंची और चार अन्य महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

मार्च अंत में ठगी करने वाली महिला ने बताया था कि नेहा गाडरू, अनामिका, प्रिया और हरप्रीत ने उस महिला के घर ब्लैंक चेक चोरी कर ली है।

जिस चेक का प्रयोग गलत तरीके से हो रहा है।पुलिस ने पूछताछ के लिए जब महिला को थाने बुलाया तब कहानी कुछ और निकली।

रश्मि यह साबित ही नहीं कर पाई की उसके घर से कोई चेक चोरी हुआ है। रश्मि ने करीब 18 लाख रुपये लिए।

बहुत दबाव बनाने के बाद रश्मि ने पांच लाख वापस किए जबकि 13 लाख और मांगने पर उल्टे महिलाओं को फंसाने की धमकी देने लगी।

महिलाओं से ठगी करने वाली रश्मि की लखनऊ के बाल विहार कॉलोनी में आलीशान कोठी है।

उसके घर चार-पांच महंगी-महंगी कारें हैं। रश्मि सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है।

रश्मि बिजनेसमैन की घर की महिलाओं को टारगेट करके अपने जाल में फंसाती है।

महिलाओं से दोस्ती के बहाने अपने घर पार्टी पर बुलाती है। जहां सभी के साथ मौज-मस्ती कर सभी को मंहगे गिफ्ट भी देती रहती है।

महिला ठग रश्मि धीरे-धीरे महिलाओं का विश्वास जीता और फिर उन सभी को लालच देकर उनके पैसे को म्युचुअल फंड में लगा दिया।

फंड में लगाने से पहले उन सभी को अच्छा प्रॉफिट की बात कही। रश्मि की किटी पार्टी में 10 महिलाएं थीं।

इस सभी से रश्मि ने करीब डेढ करोड़ की ठगी की। ठगी का शिकार हुई हरजीत कौर ने बताया कि रश्मि ने सभी से लाखों रुपये ले लिए।

सभी से पैसा वहां कैश में लेती थी। कभी किसी से ऑनलाइन पैसा नहीं लेती थी। वहीं अनामिक ने बताया कि म्युचुअल फंड के पैसा मांगने पर आत्महत्या करके सबको फंसाने की बात करती थी।

https://parpanch.com/pandit-pradeep-mishra-15-women-arrested-for-stealing-in-katha/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...