Kanpur। पं. दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले प्रीक्वार्टर फाइनल मैच में विनर्स इलेवन ने
डायमंड क्लब को 30 रन से मात देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। जबकि दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल मैच में ओलंपिक रजि. ने सीएस यूनियन को 52 रन से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर प्रतियोगिता का शुभारंभ यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डॉक्टर संजय कपूर ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर कियापहले मैच में विनर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाए। टीम से प्रांजल शुक्ला ने नाबाद 86 रन, सार्थक लोहिया ने 30 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में नागेंद्र सिंह, अभिजीत
सिंह, एकलव्य कटियार, आदित्य प्रजापति ने एक-एक विकेट झटका।
जवाब में डायमंड क्लब की पूरी टीम 19.2 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। टीम से सचिन रमेश ने सर्वाधिक 76 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में कृष्णा मिश्रा व अखिलेश ने तीन-तीन, रिषभ यादव
ने दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच प्रांजल शुक्ला को चुना गया। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में ओलंपिक रजि. ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन बनाए। टीम से यश अरोडा ने सर्वाधिक 29 रन व शिवेंद्र गुप्ता ने 21 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी
में दीपक ने तीन, राजदीप यादव ने दो, शिवम शुक्ला व अखिलेश सिंह ने एक-एक विकेटझटका।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएस यूनियन की पूरी टीम 16.4 ओवर में 79 रन पर ढेर हो गई। टीम से हर्षित गौतम ने सर्वाधिक 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिषेक यादव ने चार, प्रियांश पांडे ने तीन व जेबन अंसारी ने दो विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक
यादव को दिया गया।


