Friday, December 12, 2025
HomeखेलKanpur : विनर्स इलेवन और ओलंपिक रजि. ने किया क्वार्टर फाइनल में...

Kanpur : विनर्स इलेवन और ओलंपिक रजि. ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

Kanpur। पं. दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले प्रीक्वार्टर फाइनल मैच में विनर्स इलेवन ने
डायमंड क्लब को 30 रन से मात देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। जबकि दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल मैच में ओलंपिक रजि. ने सीएस यूनियन को 52 रन से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।

किदवईनगर ​स्थित कानपुर साउथ मैदान पर प्रतियोगिता का शुभारंभ यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डॉक्टर संजय कपूर ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर कियापहले मैच में विनर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाए। टीम से प्रांजल शुक्ला ने नाबाद 86 रन, सार्थक लोहिया ने 30 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में नागेंद्र सिंह, अ​भिजीत
सिंह, एकलव्य कटियार, आदित्य प्रजापति ने एक-एक विकेट झटका।

जवाब में डायमंड क्लब की पूरी टीम 19.2 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। टीम से सचिन रमेश ने सर्वा​धिक 76 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में कृष्णा मिश्रा व अ​खिलेश ने तीन-तीन, रिषभ यादव
ने दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच प्रांजल शुक्ला को चुना गया। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में ओलंपिक रजि. ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन बनाए। टीम से यश अरोडा ने सर्वा​धिक 29 रन व ​शिवेंद्र गुप्ता ने 21 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी
में दीपक ने तीन, राजदीप यादव ने दो, ​शिवम शुक्ला व अ​खिलेश सिंह ने एक-एक विकेटझटका।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएस यूनियन की पूरी टीम 16.4 ओवर में 79 रन पर ढेर हो गई। टीम से ह​र्षित गौतम ने सर्वा​धिक 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अ​भिषेक यादव ने चार, प्रियांश पांडे ने तीन व जेबन अंसारी ने दो विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच अ​भिषेक
यादव को दिया गया।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...