Kanpur: बीसीसीआई की कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी में पहले स्थान पर चल रही उत्तर प्रदेश की टीम शुक्रवार से ग्रीनपार्क में गोवा के साथ होने वाले लीग के पांचवें मुकाबले को जीतकर नॉकआउट की ओर कदम बढ़ाने उतरेगी। गुरुवार को दोनों ही टीमों ने यहां जमकर अभ्यास कर खुद को मुकाबले के लिए तैयार किया। इसी मैदान में पिछला मैच छत्तीसगढ़ से ड्रा खेलने के बाद अब मेजबान टीम सातवें स्थान पर चल रही गोवा टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। चार दिवसीय मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
पिछले सीजन की उपविजेता उत्तर प्रदेश की टीम इस बार भी कर्नल सीके नायडू ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। लीग में अभी तक खेले गये चार मैचों में तीन जीत व एक ड्रा के साथ कुल 48 अंक लेते हुए उत्तर प्रदेश की टीम एलीट ग्रुप-बी में पहले स्थान पर चल रही है। गोवा के साथ होने वाले मुकाबले को जीतकर उत्तर प्रदेश नॉकआउट में अपनी राह को मजबूती प्रदान करना चाहेगी। टीम में शामिल समीर रिजवी को पिछले मुकाबले तथा इस मुकाबले से पहले रितुराज शर्मा को रणजी टीम में शामिल कर लिया गया है। वहीं पिछले मैच में रणजी टीम से यहां शामिल हुए स्वास्तिक चिकारा कुछ कमाल न दिखा सके थे। इस बार एक और बल्लेबाज की कमी मेजबान टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। हालांकि कानपुर के आदर्श सिंह और प्रशांतवीर ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, इन दोनों खिलाड़ियों से इस बार भी टीम को पूरी उम्मीद होगी। गेंदबाजी में कुणाल त्यागी, विजय यादव, नदीम, रिषभ बंसल समेत सभी ने यहां नेट पर कड़ा अभ्यास कर गोवा के बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीती तैयार की है। अब देखना होगा कि वह इसमें कितना कामयाब हो सकेंगे। दूसरे तरफ गोवा की टीम अभी तक चार मैचों में तीन में हार तथा एक मैच ही ड्रा खेल पायी है इसलिए टीम किसी भी सूरत में उत्तर प्रदेश को उसके घर में कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी।
https://parpanch.com/kanpur-rinku-singhs-success-of-yesterday-and-today-is-hidden-in-mohd-aman/