Kanpur ।भारतीय वालीबाल संघ की ओर से राजस्थान में 16 से 21 दिसंबर तक 49वीं राष्ट्रीय जूनियर वालीबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को उप्र की टीम का चयन ग्रीन पार्क स्टेडियम में ट्रायल के आधार पर किया गया। कई चरण में हुए बालक व बालिका वर्ग के ट्रायल में प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 350 खिलाड़ी शामिल हुए और खुद को साबित किया।
ट्रायल में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप कुमार, अजय राय, कृष्ण प्रताप सिंह, एनआइएस कोच पूजा यादव, सुरभित सिंह सेंगर व खेल निदेशालय के संदीप गुप्ता ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखा। उप्र वालीबाल एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रायल में प्रदेश के हर जिलों से खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
बालक और बालिका वर्ग के लिए उप्र की टीम में बेहतर खिलाड़ियों की खोज ट्रायल प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। गुरुवार को उप्र की बालक व बालिका वर्ग की टीम में चयनित खिलाड़ियों के नाम घोषित किए जाएंगे। चयनित टीम के खिलाड़ी 14 दिसंबर को चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के लिए रवाना होगी।


