–छात्रों को मिलेगा स्क्रिप्ट, डायरेक्शन, एडिटिंग व कैमरा सीखने का मौका
Kanpur । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) में पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग द्वारा JIMMC और रंगशिला प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वाधान 3-दिवसीय फिल्ममेकिंग वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ।यह कार्यशाला 15 से 17 अप्रैल तक विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में आयोजित हो रही है, जिसमें छात्रों और युवाओं को फिल्म निर्माण की बारीकियों से रूबरू कराया जाएगा।
इसमें वर्कशॉप में और कैंपस के साथ कॉलेजों के छात्रों ने भी भाग लिया। वर्कशॉप की सबसे खास बात 24-घंटे की फिल्ममेकिंग चैलेंज है जिसमें प्रतिभागियों को एक दिन के भीतर एक शॉर्ट फिल्म की स्क्रिप्टिंग, शूटिंग और एडिटिंग करनी होगी। यह चुनौती रचनात्मकता और तकनीकी कौशल दोनों की परीक्षा है।
इस मौके पर प्रतिष्ठित सिनेमैटोग्राफर असीम बजाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “यह वर्कशॉप आपको सिनेमा से जोड़ने का नशा देगी—और सिनेमा ही आपका जुनून बन जाएगा।”
CSJMU के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने उद्घाटन सत्र में कहा,”क्रिएटिविटी आज की नई भाषा है। हम अपने कैंपस में फिल्ममेकिंग के लिए एक समर्पित स्पेस बनाना चाहते हैं, जिससे कानपुर को मुंबई के फिल्म जगत से जोड़ा जा सके।”
JIMMC के निदेशक डॉ. उपेंद्र पांडेय ने इस साझेदारी को शिक्षा और इंडस्ट्री के बीच सेतु बताया।
इसी मंच पर अभिनेता शशि भूषण चतुर्वेदी और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर अवनीश मिश्रा ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “यदि आप में स्किल है तो आप यहां कानपुर में बैठकर भी ऑस्कर जीत सकते हैं।
स्टोरी और स्क्रीनप्ले लेखक सचिन मालवीय ने विद्यार्थियों को पटकथा लिखने की विधा सिखाई। उन्होंने सिनेमा के इतिहास से लेकर अभी तक हुए बदलाव को रेखांकित किया।
एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष, ने इस पहल को शैक्षणिक दृष्टि से मील का पत्थर बताया।कार्यक्रम बताया। कार्यक्रम का समापन डॉ. अनिल कुमार यादव, कुलसचिव, CSJMU द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि यह वर्कशॉप केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक रचनात्मक आंदोलन है, जो यूपी के युवाओं को सिनेमा की दुनिया से जोड़ने का कार्य कर रही है।
तीन दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में फिल्म की स्क्रिप्टिंग, डायरेक्शन, कैमरा हैंडलिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन जैसे विषयों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। इस कार्यक्रम में डॉ जितेंद्र डबराल, डॉ योगेन्द्र कुमार पांडे, डॉ रश्मि गौतम, डॉ दिवाकर अवस्थी, डॉ ओम शंकर गुप्ता, प्रेम कुमार शुक्ला, सागर कनौजिया, प्रियम चटर्जी, दिव्यांशु कृष्ण त्रिवेदी, दीपांशु तिवारी, एकता त्रिवेदी, आयुषी मिश्रा, अंजीना हसन, अनुष्का द्विवेदी, इंद्रेश तिवारी सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।