लाइव ब्राडकास्ट होने के चलते मेरठ से किया गया शिफ्ट
Kanpur । देश की सबसे बड़ी घरेलू क्रिकेट सीरीज रणजी ट्रॉफी का पहला राउंड समाप्त हो चुका है और दूसरे राउंड की शुरुआत 22 जनवरी से होने जा रही है। इस राउंड में सभी टीमों के लीग के दो मैच शेष बचे हैं। एलीट ग्रुप ए में शामिल उत्तर प्रदेश को 22 जनवरी को झारखंड से मैच खेलना है। पहले यह मैच मेरठ में खेला जाना था लेकिन इस मैच का लाइव ब्राडकास्ट होने के चलते अब इसे लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि ग्रीनपार्क में इस सीजन में तीन रणजी मैच खेले जा चुके हैं। इसलिए शेष एक मैच पहले मेरठ में दिया गया था लेकिन लाइव ब्राडकास्ट के कारण इसे लखनऊ शिफ्ट करना पड़ा।
गौरतलब है कि ग्रुप में उप्र की टीम अभी तक खेले पांच मुकाबलों में एक में जीत व तीन ड्रा तथा एक रद हुए मैच के बाद 16 अंक लेकर चौथे स्थान पर चल रही है। उप्र को यदि नॉकआउट में जगह बनानी है तो शेष दोनों मैचों में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
उप्र का आखिरी मैच लीग मैच विदर्भ के खिलाफ नागपुर में होगा। एलीट ग्रुप-ए में इस समय विदर्भ 24 अंकों के साथ पहले, आंध्र प्रदेश 20 अंक लेकर दूसरे तथा झारखंड 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। उप्र यदि लखनऊ में झारखंड के खिलाफ जीत हासिल कर लेता है तो टीम के नॉक आउट में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेंगी अन्यथा टीम का सफर वहीं समाप्त हो जायेगा।


