Kanpur । युवा कल्याण विभाग द्वारा बिठूर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का तीन दिवसीय आयोजन 8 से 10 दिसंबर तक विमल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। अंतिम दिन बुधवार को वॉलीबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, शतरंज तथा भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं का आयोजन मिथिलेश शिवमंगल सिंह स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुर नरवल व युवा केंद्र चकरपुर में किया गया।
प्रतियोगिताओं में लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
वॉलीबॉल परिणाम सब-जूनियर बालक वर्ग:
प्रथम: मिथिलेश शिवमंगल सिंह स्मारक इंटर कॉलेज
द्वितीय: भीतरगांव क्लब
जूनियर बालक वर्ग:
प्रथम: मिथिलेश शिवमंगल सिंह स्मारक इंटर कॉलेज
द्वितीय: गोपालपुर क्लब
सीनियर बालक वर्ग:
प्रथम: हरदौली टीम
द्वितीय: भीतरगांव टीम
बैडमिंटन परिणाम
बालिका वर्ग:
प्रथम: प्रज्ञा
द्वितीय: आराध्या साहू
जूनियर बालक वर्ग:
प्रथम: अभिषेक
द्वितीय: अनुज यादव
सब-जूनियर बालक वर्ग:
प्रथम: शिवम यादव
द्वितीय: अंशु सचान
भारोत्तोलन परिणाम
सब-जूनियर वर्ग:
55 किग्रा: विपिन कनौजिया – प्रथम
49 किग्रा: ऋषि कुमार – प्रथम
61 किग्रा: अभिषेक – प्रथम
जूनियर बालक 55 किग्रा भार वर्ग:
प्रथम: आशीष श्रीवास्तव


