Sunday, April 27, 2025
HomeखेलKanpur: शम्सी स्पोर्टिंग, सुपर किंग्स, पैराडाइज, स्मैशर्स और स्पोर्टिग क्लब ने हासिल...

Kanpur: शम्सी स्पोर्टिंग, सुपर किंग्स, पैराडाइज, स्मैशर्स और स्पोर्टिग क्लब ने हासिल की जीत

Kanpur: शम्सी प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में रविवार को छह मुकाबले खेले गए। इसमें शम्सी स्पोर्टिंग, सुपर किंग्स, पैराडाइज, स्मैशर्स और स्पोर्टिग क्लब ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।

क्राइस्टचर्च मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में नाइट राइडर्स ने 17.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जवाब में सुपर किंग्स ने 19.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में चार विकेट लेने वाले अब्दुल आहद को मैन आफ द मैच चुना गया। इसके बाद मदर टेरेसा मैदान में खेले गए दूसरे मुकाबले में सुपर ब्लास्टर ने पहले खेलते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में पैराडाइज एकादश ने लक्ष्य को 21.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

#Kanpur:

पैराडाइज के आमिर जौहरी को चार विकेट झटकने पर मैन आफ द मैच चुना गया। शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड खेले गए तीसरे मुकाबले में ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में शम्सी स्पोर्टिंग ने 16.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में 130 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले आमिर अंसारी मैन आफ द मैच चुने गए। चौथे मुकाबले में स्पोर्टिंग क्लब ने रेंजर्स को और स्मैशर्स ने पावर हिटर्स को पराजित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...