Kanpur। केसीए कि केडीएमए क्रिकेट लीग में सोमवार को तीन मुकाबले हुए। पहले मैच में रोवर्स क्लब ने तरुण क्लब को 66 रन से हराया। दूसरे मैच में सिटी क्लब ने सिविल्स क्लब को 60 रन से मात दी और तीसरे मुकाबले में काउंटी क्लब ने प्रिंस क्लब को पांच विकेट से पराजित किया।
पीएसी मैदान पर खेले गए पहले मैच में रोवर्स क्लब ने 40 ओवर में 189 रन बनाए। इसमें अनमोल पांडे ने 31 व आदेश कुमार ने 28 रन की पारी खेली, गेंदबाजी में हर्ष राज ने तीन और मोहम्मद जेबान अंसारी ने दो को आउट किया। जवाब में तरुण क्लब की पूरी टीम 33.1 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। जिसमें सर्वाधिक 43 रन सचिन पटेल ने बनाए, तो गेंदबाजी में रोहित यादव ने चार, हिमांशु पटेल और नूरैन अली ने दो-दो विकेट चटकाए।
राम लखन भट्ट मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में सिटी क्लब ने 35 ओवर में 178 बनाए। इसमें कुणाल शर्मा ने 57 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में युवराज पासवान ने चार, आदित्य पाल ने तीन को आउट किया। जवाब में सिविल्स क्लब की पूरी टीम 25.4 ओवर में 118 रन पर आलआउट हो गई। इसमें अंशुल ने 40 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रुद्र मिश्रा ने पांच विकेट झटके। सप्रू मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में प्रिंस क्लब ने 26.5 ओवर में 105 रन बनाए।
जिसमें करण पाल ने 36 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में वेद वाजपेई ने चार और प्रियांशु पाल ने दो विकेट लिए। जवाब में काउंटी क्लब ने 26.5 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन बनाकर मैच जीता। जीत में रहीम ने 52 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में पंकज कुमार ने तीन विकेट अपने नाम किए।