Wednesday, January 15, 2025
HomeखेलKanpur :क्लोज़ स्क्वैश चौपियनशिप में पहले दिन प्रयागराज का दबदबा

Kanpur :क्लोज़ स्क्वैश चौपियनशिप में पहले दिन प्रयागराज का दबदबा

Kanpur ।आर्यनगर स्थित ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच) में यूपी स्टेट क्लोज़ स्क्वैश चौपियनशिप में प्रारंभ हुई। इसमें पहले दिन गुरुवार को प्रयागराज के खिलाडियों का दबदबा रहा। प्रयागराज के खिलाड़ियों ने पुरुष वर्ग के अलावा अंडर-15 व अंडर-19 में जोरदार प्रदर्शन करते हुये अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की।

#kanpur

 

पुरुषों के पहले चक्र में प्रयागराज के मधुर आनंद ने वाराणसी के अंकित कुमार को 3-1 से पराजित किया। इसी तरह प्रयागराज के मोहम्मद शाकिब ने अपने ही शहर के अंशी आनंद को 3-2 से और प्रयागराज के नितिश पटेल ने वाराणसी के आदर्श कुमार को 3-0 से पराजित अगले दौर में प्रवेश किया। कानपुर के अनुरुप जालान ने आईआईटी कानपुर के कलश तलाटी को सीधे सेटों में 3-0 से और आईआईटी कानपुर के रजत मित्तल ने आईआईटी कानपुर के विकास वत्स को 3-1 से हराया। वहीं, अंडर-19 वर्ग में प्रयागराज के रविंद्र कुमार ने कानपुर के लव यादव को 3-0 से हराया, तो वाराणसी के समर जैसल ने अपने ही शहर के अनुज कुमार को 3-0 से हराकर अगले दौर में स्थान बनाया।

जबकि, अंडर-15 में नोएडा के अरब वबेजा ने नोएडा के देव जेतली को 3-0 से व वाराणसी के चिरांछ दुबे ने प्रयागराज के अहम यादव को 3-0 से, वाराणसी के शिवम कुमार ने लखनउ के अबीर खुल्लर को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। महिलाओं के पहले वर्ग के मुकाबलों में वाराणसी की ललिता ने धामपुर की प्रियांशी रानी को सीधे सेटों में 3-0 से और धामपुर की अरोमा ने प्रयागराज की प्रगति मौर्या को 3-0 से हराकर आगे प्रवेश किया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारनंभ स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक्सक्यूटिव मेंबर व प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक मीनू बाजपेयी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश स्क्वैश एसोसिएशन के सचिव विनय पांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर 28 जनवरी से 3 फरवरी तक होने वाली 38वीं राष्ट्रीय खेलों स्क्वैश प्रतियोगिता के लिए विजेताओ का चयन किया जाएगा।इस मौके पर टीएसएच के डायरेक्ट र्स्पाेट्स आरपी सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...