एकता सिंह,बबीता यादव,श्वेता वर्मा,क्षमा सिंह 5 जनवरी को अपना पहला मैच कटक में पाण्डुचेरी खिलाफ खेलेगी
Kanpur। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सत्र 2024-25 के लिए घोषित अंडर-23 टी-20 टीम में केसीए की ओर से चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें एकता सिंह, बबीता यादव, क्षमा सिंह व श्वेता वर्मा शामिल है। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि एकता सिंह को चुना गया है, जिनके कोच सिंहानिया के कोच आशीष यादव है और एकता वहीं पर अभ्यास करती हैं। तो,जीआईसी में कोच मोईनुद्दीन सिद्दीकी की देखरेख में बबीता यादव क्रिकेट की बारीकिया समझ रहीं हैं। जबकि, क्षमा सिंह कानपुर साउथ मैदान पर एसएन सिंह की देखरेख में क्रिकेट का अभ्यास कर रहीं हैं।
वहीं, श्वेता वर्मा रोवर्स मैदान पर कोच कपिल पांडे की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। यह टीम 5 जनवरी को अपना पहला मैच कटक में पाण्डुचेरी के साथ खेलेगी। इस उपलिब्ध पर केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।