Kanpur ।रामबाग सीसामऊ युवा एकता समिति के द्वारा आयोजित 18 वा हनुमानोत्सव में आज दिनांक 06 जनवरी 2025 को अखंड रामायण के पाठ का समापन पर संगीतमय राजगद्दी का आयोजन किया गया।बालाजी सत्संग मंडल शास्त्री नगर के द्वारा राजगद्दी में बाबा के भजन प्रस्तुत किए गए जिससे पूरा पंडाल झूम उठा।
7 जनवरी 2025 को दोपहर 02 बजे विशाल भंडारा और शाम के समय भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी (पिंटू) और समिति के महामंत्री गोपाल तिवारी ने दी।इस मौके पर कोषाध्यक्ष गोविंद दादलानी,बृजेश गुप्ता,विशाल सक्सेना,शिवलाल यादव, अभिमन्यु सिंह,भारत दादलानी,उपेंद्र कुमार,अभय शुक्ला,शिवकुमार मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे।