Saturday, December 14, 2024
HomeSports NewsKanpur: सौरभ के दम पर माइटी मेवरिक्स जीता

Kanpur: सौरभ के दम पर माइटी मेवरिक्स जीता

Share

Kanpur: कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) फॉर गौरव फर्नीचर कप में रविवार को कुल 9 मुकाबले खेले गए।

रामलखन भट्ट मैदान पर खेले गए पहले मैच में एचसी क्लब ने 28.1 ओवर में 156 रन बनाए। जवाब में ऑरेंज आर्मी की भी पूरी टीम 29.1 ओवर में 156 रन पर सिमट गई। दोनों के बीच मैच ड्रा रहा। एचएएल मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में डीआरजी वीलोज ने 30 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में माइटी मेवरिक्स की टीम ने 26.1 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता। जीत में 77 रन व 1 विकेट लेने वाले सौरभ सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीसरे मैच में क्राइस्ट चर्च मैदान पर अपोलो क्रिकेट क्लब ने 29.3 ओवर में 186 रन बनाए। जवाब में 28.5 ओवर में 186 रन ही बना सकी और दोनों के बीच मैच बराबरी पर रहा। चौथे मैच में नारायणा मैदान पर थ्रीएस स्टार ने 30 ओवर में चार विकेट पर 287 रन बनाए। जवाब में कानपुर स्ट्राइकर्स की टीम 30 ओवर में आठ विकेट पर 248 रन ही बना सकी और थ्रीएस स्टार ने मैच 39 रन से जीता। जीत में 79 रन व दो विकेट लेने वाले मनीष अग्निहोत्री को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पांचवें मैच में चंद्रा क्रिकेट एकेडमी मैदान पर ब्लू वॉरियर्स इलेवन ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन बनाए। जवाब में कैरेबियन ब्लूस की पूरी टीम 27.5 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई और ब्लू वॉरियर्स ने 55 रन से मैच जीता। जीत में 63 रन और 3 विकेट चटकाने वाले चंद्रा को मैन ऑफ द मैच दिया गया। छठवां मैच अपोलो मैदान पर ग्लेमार्गन ने 21 ओवर में 79 रन बनाए। जवाब में इंडिया मोटर्स ने 18.4 ओवर में सात विकेट पर 80 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीता। जीत में पांच विकेट लेने वाले जितेंद्र दीक्षित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सातवें मैच में मनीष मल्होत्रा मैदान पर जीटीबी वॉरियर्स ने 30 ओवर में छह विकेट पर 231 रन बनाए। जवाब में शम्शी रॉयल इलेवन की टीम ने 30 ओवर में सात विकेट पर 179 रन ही बनाए और जीटीबी वॉरियर्स ने 52 रन से मैच जीता। जीत में शतकीय पारी खेलने वाले कुनाल गौतम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आठवें मैच में एसजे क्रिकेट मैदान पर सक्सेस क्रिकेट क्लब में 24.4 ओवर में 172 रन बनाए। जवाब में रॉयल कानपुर ब्लास्टर्स की टीम ने 24.3 ओवर पांच विकेट पर 177 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता। जीत में 50 रन व पांच विकेट लेने वाले पुस्कर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। नौवें मैच में जेम्स क्रिकेट मैदान पर जेम्स इलेवन ने 30 ओवर में छह विकेट पर 225 रन बनाए। जवाब में कानपुर विकिंग्स की टीम 30 ओवर में सात विकेट पर 199 रन ही बना सकी और जेम्स इलेवन ने 26 रन बनाए। 107 रन व 2 विकेट लेने वाले अर्पित कुशवाहा मैन ऑफ द मैच चुने गए।

https://parpanch.com/kanpur-kanpur-heroes-won-due-to-sandeeps-bowling/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now