Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रविवार को संडे लीग में चार मुकाबले खेले गए। कमला क्लब मैदान पर डैम चाजर्स ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने 24.3 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच अनिल गुप्ता को दिया गया।
दूसरे मैच में राष्ट्रीय मैदान पर क्रेजी रेंजर ने 30 ओवर में 137 रन बनाए। जवाब में आरआरआर वॉरियर्स की टीम ने 26 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच सौरभ गुप्ता को चुना गया। तीसरे मैच में सप्रू मैदान पर स्पार्क इंटरनेशनल ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में मेटाडोर फोम एकादश की पूरी टीम 24 ओवर में 123 रन पर ढ़ेर हो गई और स्पार्क इंटरनेशनल ने 43 रन से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच वैभव पांडे को चुना गया। चौथे मैच में कानपुर साउथ मैदान पर पटेल पापर्टीज ने 27.1 ओवर में 159 रन बनाए। जवाब में मयूर मिराकिल्स ने 27.3 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच अब्दुल रहमान को दिया गया। इससे पहले स्पार्क इंटरनेशनल के डायरेक्टर मुईनउद्दीन सिद्दीकी व अन्य सदस्यों ने गुब्बारे उड़ाकर किया। संचालन दिनेश कटियार ने किया। इस मौके पर एसएन सिंह, कौशल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।