Kanpur।मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएचएस एजुकेशन सेंटर गुरुकुलम स्कूल में 63वीं सीनियर उत्तर प्रदेश पुरुष बास्केटबाल चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश पुलिस (यूपीपी) ने मेरठ को 96-61 अंक से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
पहला सेमीफाइनल मैच उत्तर प्रदेश पुलिस और गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने गोरखपुर को 60-30 के अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जीत में सर्वाधिक अंक दिग्विजय 13 ने किए। दूसरा सेमीफाइनल मैच नार्थ ईस्ट रेलवे और मेरठ के बीच हुआ। जिसमें मेरठ ने नार्थ ईस्ट रेलवे को 95-74 के अंतर से पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का किया। जीत में श्रेयांशू ने 30 अंक किए।
तीसरे स्थान के लिए गोरखपुर और नार्थ ईस्ट रेलवे के बीच मैच हुआ। जिसमें नार्थ ईस्ट रेलवे ने गोरखपुर को 39-31 से मात दी, जीत में उत्कर्ष ने 16 अंक किए। फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ को 96-61 अंक से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
जीत में कैफ ने 31 अंक बनाए। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव, इंद्र मोहन रोहतगी, मोहित चौधरी, आरएस बेदी, दिव्या दीक्षित ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मनोज मिश्रा, मधु अग्रवाल, उल्लास, संजीव, शिवराज शाह, विजय पाण्डेय, ज्योति विज, सपना चौहान आदि मौजूद रहीं।