बागपत,मेरठ,बुलंदशहर,गाजियाबाद,यूपी पुलिस,हापुड ने की शानदार जीत दर्ज
Kanpur ।कानपुर जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में 51वीं सीनियर ओपेन राज्य स्तरीय पुरुष जोन बी
सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को किदवईनगर स्थित डॉ. चिरंजीवीलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में प्रारंभ हुई। इसमें 12 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन आठ मुकाबले खेले गए। इसमें पहले ही दिन महोबा और बांदा को दो-दो मैच में हार का सामना करना पड़ा। जबकि, गाजियाबाद ने बांदा को सबसे बड़े अंतर 19-0 से करारी शिख्स्त दी।

मैच का शुभारंभ उप्र कबड्डी संघ के सचिव राजेश सिंह, जोन बी प्रभारी सतेंद्र कुमार, यूपी कबड्डी रेफरी कमेटी के चेयरमैन सुरेश सिंह, संरक्षक वीर सिंह गहलौत, अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। संचालन हुमा वकार व भूपेंद्र सचान ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके त्रिपाठी, सचिव रणविजय सिंह,वरिष्ठ अतिथि मो.रियाज खान, रणवीर सिंह मलिक,संतोष बग्गड़, विजय अवस्थी आदि मौजूद रहे।
मैचों के परिणाम-पहला मैच बागपत और बांदा के बीच हुआ। इसमें बागपत ने 37-6 के अंक से बांदा को पराजित किया।

दूसरा मैच मेरठ और शाहजहांपुर के बीच हुआ। इसमें मेरठ ने शाहजहांपुर को 29-5 अंक से मात दी।तीसरा मैच बुलंदशहर व महोबा में खेला गया। इसमें बुलंदशहर ने महोबा को 16-4 के अंक से हराया।
चौथा मैच कानपुर और उन्नाव के बीच हुआ। इसमें मेजबान कानपुर ने उन्नाव को 27-14 अंक से मात दी।पांचवां मैच गौतमबुद्धनगर और झांसी में खेला गया। इसमें गौतमबुद्धनगर ने झांसी को 22-8 अंक से शिख्स्त दी।
छठवां मैच गाजियाबाद और बांदा में हुआ। इसमें गाजियाबाद ने बांदा को 19-0 से करारी
शिख्स्त दी।सातवां मैच यूपी पुलिस और शाहजहांपुर में हुआ। इसमें यूपी पुलिस ने 22-2 के अंतर से मात दी।आठवां मैच हापुड और महोबा के बीच खेला गया। इसमें हापुड ने महोबा को 25-14 से पराजित
किया।