Tuesday, January 21, 2025
HomeखेलKanpur: कुबोडो मार्शल आर्ट में कानपुर के खिलाड़ियों ने जीते 22 पदक

Kanpur: कुबोडो मार्शल आर्ट में कानपुर के खिलाड़ियों ने जीते 22 पदक

Kanpur: लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में द्वितीय कुबोडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें कानपुर के खिलाड़ियों ने काता/कुमिते में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 10 रजत और 5 कांस्य समेत कुल 22 पदक पर कब्जा जमाया।

सिंहान सुनील श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में रागिनी ओझा ने काता में स्वर्ण और कुमिते में रजत पदक जीता। सिध्दी विनायक ने काता में रजत व कुमिते में कास्य, श्रेयान ने काता में रजत व कुमिते में स्वर्ण, श्रद्धा पांडे ने काता में स्वर्ण और कुमिते में रजत, एकांत कश्यप ने काता में स्वर्ण व कुमिते में कास्य, अरनव पांडे ने काता में कास्य व कुमिते में रजत, निखिल पांडे ने काता में और कुमिते में कांस्य, अथर्व अवस्थी ने काता में स्वर्ण व कुमिते में रजत,  अंश पाल ने काता में स्वर्ण और कुमिते में रजत, ताबिश अली ने काता में रजत व कुमिते में रजत पदक जीता। विजेताओं को मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आनंद पांडे, आरएसओ अजय शेट्टी, सुनील मिश्रा, प्रत्यूष रतन पांडे आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...