इटावा,सहारनपुर,बांदा,बरेली ने भी जीत की दर्ज
Kanpur । ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को पांच मैच खेले गए। ग्रीनपार्क में खेले गए पहले मैच में इटावा ने चित्रकूट को 2-0 से हराया। दूसरे मैच में सहारनपुर ने कानपुर देहात को 13-0 से मात दी।

तीसरे मैच में बांदा ने फर्रुखाबाद को 7-3 के अंतर से हराया। चौथे मैच में बरेली ने हमीरपुर को 1-0 से पराजित किया। पांचवें मैच में कानपुर नगर ने इटावा को 13-0 से करारीशिख्स्त दी।

इससे पहले मैच का शुभारंभ उप खेल निदेशक उत्तर प्रदेश मुद्रिका पाठक और कानपुर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चंदन अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मैचों में ऑफिशियल तेजिंदर पाल सिंह और खुर्शीद हशमी रहे, तो अंपायरों की भूमिका आलोक यादव, कुलदीप मौर्या, मो. अहमद, दीपक, शशिकांत, दिव्यांशु, इमरान खान और अहसान उल हक ने निभायी