Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeकानपुरKanpur : बीट पर सफाई कर्मी न मिला मिला तो सफाई नायक...

Kanpur : बीट पर सफाई कर्मी न मिला मिला तो सफाई नायक और सेनेटरी इंस्पेक्टर पर गिरेगी गाज

सफाई न होने तथा सफाई कर्मी के न आने की शिकायतों पर महापौर ने की बैठक

बैठक में देरी से आने पर महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 चन्द्रशेखर,को बाहर किया

Kanpur । महापौर आपके वार्ड अभियान में महापौर को लगातार सफाई न होने की मिल रही शिकायतों पर गुरुवार को समिति कक्ष में नगर आयुक्त व अधिकारियों के साथ हुई बैठक में नाराजी व्यक्त करते हुए कहा कि अब बीट पर यदि सफाई कर्मचारी नहीं मिल तो सफाई नायक और सेनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।महापौर प्ने डा0 चन्द्रशेखर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को विलम्ब से आने पर बैठक से बाहर कर दिया गया।

बैठक में महापौर प्रमिला पांडे एवं नगर आयुक्त सुधीर कुमार के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर जोनल स्वच्छता अधिकारी एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कम्पनियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नियमित रूप से नहीं हो रहा है और जनता द्वारा नाराजगी व्यक्त की जाती है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ी 3-4 दिन मे ंएक दिन जाती है और समय भी कभी 8 बजे कभी 02 बजे जा रही है, इसलिये जनता का रूझान भी नहीं है।

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कम्पनियां कामर्सियल एवं जहां पैसा मिलता है, सिर्फ वहीं जाती है। अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कम्पनियां प्रतिदिन एक निर्धारित समय पर कूड़ा उठाने जायेंगी, चाहे पैसा मिले या न मिले कूड़ा हर-घर से उठेगा। साथ ही बीट पर कोई सफाई कर्मी नहीं मिलता है, अब यदि बीट पर सफाई कर्मी नहीं मिला तो सम्बन्धित सफाई नायक एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही होगी। सभी सफाई कर्मचारी प्रातः 06 बजे से सफाई कार्य शुरू कर दें, जोनल स्वच्छता अधिकारी एक सफाई कर्मी की 400 मीटर बीट निर्धारित करें।

महापौर एवं नगर आयुक्त ने कहा अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कम्पनियों का कार्य सही ढंग से नहीं होगा तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड करते हुए बाहर कर दिया जाएगा,क्यों कि नगर निगम कम्पनियों को गाड़ियॉ उपलब्ध कराता है, इसके बावजूद कूड़ा नहीं उठता है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कम्पनियां अनुबन्ध की शर्ते भी उल्लंघन कर रही है।

डा0 अमित सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर निगम के कूड़े अडडो के सम्बन्ध में अवगत कराया कि बड़े 118 कूड़े अड्डे में से 112 कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बन गये है छोटे कूड़े अड्डे 68 में से 57 में पोर्टेबल ट्रांसफर स्टेशन बन गये है, शेष में बिजली इत्यादि का कार्य बाकी है। किसी कूड़े अड्डे पर कोई अतिक्रमण नहीं है।

महापौर एवं नगर आयुक्त ने होली, गंगा मेला, रमजान एवं ईद पर नियमित सफाई हेतु निर्देशित किया।बैठक में अपर नगर आयुक्त मो0 अवेश, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन-1 अमित, जोन-2 सुशील गुप्ता,ख् जोन-3 आशीष वाजपेई, जोन-4 देवेन्द्र जोन-5 अवनीश जोन-6 विजय शंकर शुक्ला, प्रभारी रबिश रफजुल रहमान इत्यादि उपस्थित रहे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...