Kanpur । केसीए की वुमंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग में मंगलवार को केसीए ग्रीन एकादश ने केसीए ब्लू एकादश को 28 रन से पराजित किया। जीत में सिमरन भाटी व भावी सिंह पटेल ने अर्द्धशतकीय पारिया ओली राहुल सपू मैदान पर खेले गए मैच में केसीए ग्रीन एकादश ने 28 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए।
टीम से सिमरन भारी ने नाबाद 57 रन और भावी सिंह पटेल ने 56 रन की अर्द्धशतकीय बनाए, तो गेंदबाजी में श्रद्धा राजपूत, एंजलीना वर्मा व वैष्णवी राय ने एक-एक विकेट झटके। जवाब में केसीए ब्लू एकादश की टीम 28 ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी। टीम से रिि 25 रन बनाए, तो गेंदबाजी में गरिमा यादव ने दो, नंदिनी सिंह व भावी सिंह पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
जीत में अहम भूमिका निभाने वाली भावी सिंह पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


