Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : जीएसटी सुधार अंत्योदय को राष्ट्रोदय में बदलने का अवसर -...

Kanpur : जीएसटी सुधार अंत्योदय को राष्ट्रोदय में बदलने का अवसर – रमेश अवस्थी

Kanpur ।बदलते वैश्विक परिवेश में जीएसटी रिफार्म पीएम नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक कदम है।इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ ही वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट के उद्यमियों को भी जीवन दान मिला है। यह अंत्योदय को राष्ट्रोदय में बदलने का विशेष अवसर है।जीएसटी सुधार लागू होने से बाजार में उपभोक्ताओ की संख्या लगातार बढ़ रही है।

इससे महिला, पुरुष, किसान, युवा, व्यापारी, उद्यमी,कारोबारी और मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। जीएसटी में बदलाव से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी ये बातें मंगलवार को मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने भाजपा दक्षिण द्वारा किदवई नगर के वेडिंग वेल गेस्ट हाउस में आयोजित नेक्स्ट जेन जीएसटी अभियान की व्यापारी, कारोबारी, उपभोक्ता एवं उद्यमी सम्मेलन में कही।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विदेशी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की शपथ दिलाने के साथ संकल्प पत्र भरवाए गए।विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि जीएसटी बदलाव से बाजारों में ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपी अब 60 उत्पादों में जीआई टैग प्राप्त कर जीआई कैपिटल बन चुका है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक बाजार मिला है।

इसमें 75 जिलों के 2250 उद्यमियों ने अपनेअपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। वर्ष 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिति में प्रदेश को चालीस लाख करोड़ का निवेश मिला था। 12 लाख करोड़ के प्रस्ताव ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से दीपावली में स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करने की अपील की।

प्रमुख रूप से अनीता गुप्ता, सीए अवधेश मिश्रा, श्याम सुंदर गर्ग शुक्ला, मोहित दुबे, दीपक अग्रवाल, निर्मल त्रिपाठी, संजय गुप्ता, कमल उत्तम, अश्वनी तिवारी, अचल गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, दीपांकर मिश्रा, बिट्टू परिहार, विनीत दुबे, दीपू पासवान, मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...