Kanpur ।केसीए की केडीएमए कानपुर क्रिकेट लीग में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में ग्रेजुएट क्लब ने कानपुर क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराया। दूसरे मैच में राष्ट्रीय यूथ ने गांधीग्राम को छह विकेट से पराजित किया।किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए मैच में कानपुर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में 156 रन बनाए। इसमें समयक त्रिवेदी ने 65 व अर्पित सिंह ने 31 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में युवराज यादव व उदय प्रताप ने दो-दो और आयुष, करन देव, बिलाल व मो. अली ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में ग्रेजुएट क्लब ने 27.1 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में युवराज पाण्डेय ने 51 रन, बिलाल फिरोज ने 26 व युवराज यादव ने 25 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आकाश गुप्ता ने तीन, अर्पित सिंह ने दो, अभयराज ने एक को आउट किया। मैन ऑफ द मैच युवराज यादव को चुना गया।किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में गांधीग्राम की पूरी टीम 28.2 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। इसमें नीरज कुमार ने 29 व आयुष अग्रवाल ने 27 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभय पाण्डे ने तीन, गौरवमल ने दो को आउट किया। जवाब में राष्ट्रीय यूथ ने 20.4 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीता। जीत में वैदिक दीक्षित ने 63 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में नीरज कुमार ने तीन को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच वैदिक दीक्षित को चुना गया।